आगमन काल
तीसरा रविवार
आज की संत: संत मरिया डी रोज़ा संस्थापिका
📙 पहला पाठ: सफन्याह 3: 14-18
14 सियोन की पुत्री! आनन्द का गीत गा। इस्राएल! जयकार करो! येरूसालेम की पुत्री! सारे हृदय से आनन्द मना।
15 प्रभु ने तेरा दण्डादेश रद्द किया और तेरे शत्रुओं को भगा दिया है। प्रभु तेरे बीच इस्राएल का राजा है।
16 विपत्ति का डर तुझ से दूर हो गया है। उस दिन येरूसालेम से कहा जायेगा-“सियोन! नहीं डरना, हिम्मत नहीं हारना। तेरा प्रभु-ईश्वर तेरे बीच है।
17 वह विजयी योद्धा है। वह तेरे कारण आनन्द मनायेगा, वह अपने प्रेम से तुझे नवजीवन प्रदान करेगा,
18 वह उत्सव के दिन की तरह तेरे कारण आनन्दविभोर हो जायेगा।” मैं तेरी विपत्ति को दूर करूँगा, मैं तेरा कलंक मिटा दूँगा।
📘 दूसरा पाठ: फिलिप्पियों 4: 4-7
4 आप लोग प्रभु में हर समय प्रसन्न रहें। मैं फिर कहता हूँ, प्रसन्न रहें।
5 सब लोग आपकी सौम्यता जान जायें। प्रभु निकट हैं।
6 किसी बात की चिन्ता न करें। हर जरू़रत में प्रार्थना करें और विनय तथा धन्यवाद के साथ ईश्वर के सामने अपने निवेदन प्रस्तुत करें
7 और ईश्वर की शान्ति, जो हमारी समझ से परे हैं, आपके हृदयों और विचारों को ईसा मसीह में सुरक्षित रखेगी।
📕 सुसमाचार: संत लूकस 3: 10-18
10 जनता उस से पूछती थी, “तो हमें क्या करना चाहिए?”
11 वह उन्हें उत्तर देता था, “जिसके पास दो कुरते हों, वह एक उसे दे दे, जिसके पास नहीं है और जिसके पास भोजन है, वह भी ऐसा ही करे”।
12 नाकेदार भी बपतिस्मा ग्रहण करते थे और उस से यह पूछते थे, “गुरुवर! हमें क्या करना चाहिए?”
13 वह उन से कहता था, “जितना तुम्हारे लिये नियत है, उस से अधिक मत माँगों”।
14 सैनिक भी उस से पूछते थे, “और हमें क्या करना चाहिए?” वह उन से कहता था, “किसी पर अत्याचार मत करो, किसी पर झूठा दोष मत लगाओ और अपने वेतन से सन्तुष्ट रहो”।
15 जनता में उत्सुकता बढ़ती जा रही थी और योहन के विषय में सब मन-ही-मन सोच रहे थे कि कहीं यही तो मसीह नहीं है।
16 इसलिए योहन ने सबों से कहा, “मैं तो तुम लोगों को जल से बपतिस्मा देता हूँ; परन्तु एक आने वाले हैं, जो मुझ से अधिक शक्तिशाली हैं। मैं उनके जूते का फ़ीता खोलने योग्य नहीं हूँ। वह तुम लोगों को पवित्र आत्मा और आग से बपतिस्मा देंगे।
17 वह हाथ में सूप ले चुके हैं, जिससे वह अपना खलिहान ओसा कर साफ़ करें और अपना गेहूँ अपने बखार में जमा करें। वह भूसी को न बुझने वाली आग में जला देंगें।”
18 इस प्रकार के बहुत-से अन्य उपदेशों द्वारा योहन जनता को सुसमाचार सुनाता था।